अयोध्या: यश पैका कम्पनी लिमिटेड की जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय पहल, पांच तालाबों को गोद लेने का लिया फैसला

अयोध्या। दर्शननगर स्थित यश पैका कम्पनी लिमिटेड ने जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय पहल की है। जल संरक्षण के लिए ईकाई ने सीएसआर के तहत परिसर से जुड़े सिरसिंडा ग्राम सभा में पांच तालाबों को गोद लेने का निर्णय लिया है। इस कार्य को करने के लिए कंपनी ने लेक मैन आफ इंडिया आनंद …
अयोध्या। दर्शननगर स्थित यश पैका कम्पनी लिमिटेड ने जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय पहल की है। जल संरक्षण के लिए ईकाई ने सीएसआर के तहत परिसर से जुड़े सिरसिंडा ग्राम सभा में पांच तालाबों को गोद लेने का निर्णय लिया है। इस कार्य को करने के लिए कंपनी ने लेक मैन आफ इंडिया आनंद मल्लिगवाद और भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार समिति के साथ समन्वय बनाया है।
इसे लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में मुख्य अतिथि आईजी रेंज कविन्द्र प्रताप सिंह, विशेष अतिथि एसएसपी शैलेश पाण्डेय रहे।कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीप हीरा ने बताया यह एक बड़े जल संरक्षण मुहिम में एक बहुत छोटी पहल है। भविष्य में आसपास की सभी ग्राम सभाओं में भी तालाब गोद लिए जायेगें।
कंपनी के गौतम घोष ने बताया इन गोद लिए तालाबों में 12 महीने जल उपलब्धता, ग्रामीणों के लिए मनोरंजन स्थल आदि व्यवस्था की जायेगी। डायरेक्टर मंजुला झुनझुनवाला, मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीप हीरा, कमर्शियल हेड मनोज मौर्या, एडमिन हेड नवीना जॉन, शैलेन्द्र सिंह, सिरसिंडा प्रधान राम तेज आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: पहाड़ों में जल संरक्षण कैसे करें?, मॉडल के जरिए ग्रामीणों को कर रहे जागरूक