आदित्य नारायण ने दिखाई प्रिंसेस की पहली झलक किया बेटी के नाम का खुलासा

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के घर बेटी का जन्म 24 फरवरी को हुआ था। अब आदित्य नारायण ने नई फैमिली फोटो शेयर की है। इस लेटेस्ट तस्वीर में आदित्य नारायण की बिटिया की झलक भी देखने को मिली है। आपको बतादें कि आदित्य नारायण की बेटी का नाम …
मुंबई। बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के घर बेटी का जन्म 24 फरवरी को हुआ था। अब आदित्य नारायण ने नई फैमिली फोटो शेयर की है। इस लेटेस्ट तस्वीर में आदित्य नारायण की बिटिया की झलक भी देखने को मिली है। आपको बतादें कि आदित्य नारायण की बेटी का नाम तविशा नारायण झा रखा गया है। बेटी के दो महीने होने की खुशी में आदित्य और श्वेता की एक फोटो वायरल हो रही है। इस खुशी के मौके पर सिंगर ने सोशल मीडियां पर नई फैमिली फोटो शेयर की है।
आदित्य नारायण फैमली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दो महीने पहले आज के ही दिन प्रिंसेस इस दुनिया में आईं। साथ ही हार्ट इमोजी के साथ उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट किया। फोटो में देख सकते है कि आदित्य और श्वेता अग्रवाल ने प्रिसेंज को गोद में लिया है। दोनों बिटिया को निहारते हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर को देखकर सेलेब्स भी प्यार लुटा रहें है जैस्मिन भसीन, अली गोनी, जोनिता गांधी, सुनिधि चौहान से लेकर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया। साथ ही फैमिली फोटो को फैंस भी लाइक कर रहें।
यह भी पढ़ें-आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल बने parents, घर आई नन्ही परी