उन्नाव: अब खेत में तालाब खुदवाने पर सरकार देगी सब्सिडी, 26 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेशन

उन्नाव। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा संचालित वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना में खेत तालाब निर्माण हेतु सरकार ने सब्सिडी का प्रावधान किया है। इस योजना के अंतर्गत किसान अपने खेत मे तालाब का निर्माण कर वर्षा के जल को संरक्षित कर जल स्तर सुधारने में सरकार की मदद …
उन्नाव। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा संचालित वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना में खेत तालाब निर्माण हेतु सरकार ने सब्सिडी का प्रावधान किया है।
इस योजना के अंतर्गत किसान अपने खेत मे तालाब का निर्माण कर वर्षा के जल को संरक्षित कर जल स्तर सुधारने में सरकार की मदद कर सकता है। इस योजना का लाभ पंजीयन पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल up agriculture.com पर 26 अप्रैल 2022 को दोपहर 11:00 बजे से बुकिंग कराकर कर सकते है ।
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने बताया किसान भाई अपने खेत में तालाब निर्माण हेतु इस योजना का तत्काल लाभ उठा सकते हैं। इसमें लाभार्थियों का चयन जनपदों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धांत पर किया जाएगा। किसानों द्वारा पंजीयन के उपरांत मध्यम खेत तालाब हेतु ₹ 2000/- तथा लघु के तालाब ₹ 1000/- टोकन मनी जमा करना होगा।
इस हेतु चालान तीन प्रतियों में ऑनलाइन जनरेट होगा टोकन मनी जमा होने की ऑनलाइन पुष्टि होने के बाद आगामी 15 दिनों में किसानों को खेत तालाब के निर्माण हेतु निर्धारित खेत की खतौनी, फोटो तथा निर्धारित घोषणा पत्र अपलोड करना होगा।
यदि 15 दिवस के अंदर कृषक द्वारा अभिलेख अपलोड नहीं किया जाता है तो टोकन मनी जप्त कर प्रतीक्षा सूची में अगले कृषक को अवसर प्रदान किया जाएगा। अनुदान का भुगतान डी. बी. टी के माध्यम से तीन किस्तों में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-गरीबों के मसीहा हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- सीएम शिवराज