बहराइच: दादी के हत्यारे पोते को पुलिस ने पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

बहराइच: दादी के हत्यारे पोते को पुलिस ने पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

बहराइच। कोतवाली नानपारा के केशवापुर गांव निवासी वृद्ध महिला की उसके पोते ने गुरुवार को गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी पोते को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम केशवापुर निवासी मंगला देवी (80) की पोते शिव प्रसाद उर्फ गुड्डू ने गोली मारकर …

बहराइच। कोतवाली नानपारा के केशवापुर गांव निवासी वृद्ध महिला की उसके पोते ने गुरुवार को गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी पोते को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम केशवापुर निवासी मंगला देवी (80) की पोते शिव प्रसाद उर्फ गुड्डू ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक महिला ने अपनी तीन बेटियों के नाम जमीन का रजिस्ट्री कर दिया था। इससे नाराज पोते ने पिस्टल से गोली मार दी थी। इसके बाद बाइक से अपने घर मटेरा थाना क्षेत्र के धनौली गांव में आ गया था। पुलिस ने आरोपी पोते को जेल भेज दिया है। जबकि बाइक, खोखा और पिस्टल को सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें-हरदोई: सड़क पर मिला मजदूर का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

ताजा समाचार