नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी पर बोला हमला, कांग्रेस के हारने की वजह भी बताई

नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी पर बोला हमला, कांग्रेस के हारने की वजह भी बताई

पंजाब। पंजाब में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद से पंजाब में कई बार कांग्रेस के नेताओं की आंतरिक कलह सामने आ रही हैं। अब एक बार फिर से आंतरिक कलह सामने आई है। अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने …

पंजाब। पंजाब में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद से पंजाब में कई बार कांग्रेस के नेताओं की आंतरिक कलह सामने आ रही हैं। अब एक बार फिर से आंतरिक कलह सामने आई है। अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने हार की वजह बताते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य में फैले माफिया राज के लिए जिम्मेदार बताया।

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की वापसी का रास्ता भी बताया है। सिद्धू ने कहा, कांग्रेस को नवीनीकरण करना होगा। डंके की चोट पर कहूंगा कि कांग्रेस 5 साल के माफिया राज की वजह से हारी। मैं इस माफिया राज के खिलाफ लड़ता रहा। यह लड़ाई सिस्टम के खिलाफ थी। कुछ लोगों का धंधा था, जो राज्य को दीमक की तरह खा रहा था। इसमें सीएम भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें-

जहांगीरपुरी हिंसा: सियासत हुई तेज, हिंसा वाली जगह पर आज टीएमसी भेजेगी फैक्ट फाइंडिंग टीम, सपा का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचेगा

 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे