Pakistan: शहबाज ने लिया पीटीआई कैबिनेट सदस्यों को नो फ्लाई सूची में रखने का फैसला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्ववर्ती सरकार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को नो-फ्लाई सूची में रखने का फैसला लिया है। समाचार पत्र ‘डान’ने गुरुवार को यह जानकारी दी। शरीफ ने आशंका व्यक्त की कि पीटीआई शासन के दौरान ‘भ्रष्टाचार’धन एकत्र किए गए मामले से बचने के लिए पूर्वमंत्रिमंड के कुछ …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्ववर्ती सरकार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को नो-फ्लाई सूची में रखने का फैसला लिया है। समाचार पत्र ‘डान’ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
शरीफ ने आशंका व्यक्त की कि पीटीआई शासन के दौरान ‘भ्रष्टाचार’धन एकत्र किए गए मामले से बचने के लिए पूर्वमंत्रिमंड के कुछ सदस्य कभी भी विदेश भागने का प्रयास कर सकते हैं।
नयी सरकार ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल समेत मौजूदा मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से हटाने का फैसला किया है। शरीफ ने पिछली सरकार को देश में आर्थिक संकट, बेरोजगारी, मुद्र स्फीति, गरीबी, बिजली कटौती के लिए जैसी मौजूदा चुनौतियों के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: शहबाज शरीफ ने दिये इमरान के लिए पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश