Pakistan: शहबाज शरीफ ने दिये इमरान के लिए पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

Pakistan: शहबाज शरीफ ने दिये इमरान के लिए पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान को खतरा होने की रिपोर्ट के बाद गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। ‘द न्यूज’ ने बताया कि गृह मंत्रालय को खान को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं।  शरीफ ने गृह मंत्री …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान को खतरा होने की रिपोर्ट के बाद गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। ‘द न्यूज’ ने बताया कि गृह मंत्रालय को खान को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं।  शरीफ ने गृह मंत्री मंत्री राणा सनाउल्लाह खान को निर्देश दिया कि वे पीटीआई अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करें।

गृहमंत्री ने सभी चार प्रांतों, गिलगित-बाल्टिस्तान, पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के गृह सचिवों और मुख्य आयुक्त तथा इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख को खान की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन पत्र भेजे हैं। खान प्रधानमंत्री पद से हटाये जाने के खिलाफ और समर्थन जुटाने के लिए देश भर में मेगा रैलियां कर रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने अधिकारियों को खान के बानी गाला स्थित आवास पर बम निरोधक दस्ते को तैनात करने जैसे उपाय सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। खान को गुरुवार को लाहौर में एक रैली को संबोधित करने से पहले दो सुरक्षा अलर्ट मिले हैं। इस बीच, जिला प्रशासन ने पूर्व प्रधानमंत्री को सलाह दी कि वे मीनार-ए-पाकिस्तान में होने वाली रैली के स्थल से आने-जाने के लिए सनरूफ और बंद खिड़कियों वाले बुलेटप्रूफ वाहन का उपयोग करें।

उपायुक्त ने श्री खान को मीनार-ए-पाकिस्तान नहीं जाने और फोन पर जनसभा को संबोधित करने की सलाह भी दी। उन्हाेंने कहा कि यदि वह ऐसा मंच से संबोधित करते हैं, तो उनके उसे बुलेटप्रूफ ग्लास स्क्रीन से ढंका जाना चाहिए। पीटीआई ने हालांकि अपनी योजना में कोई बदलाव नहीं किया और घोषणा की कि रैली निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रात आठ बजे शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:- इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद गंवाने के लिए पाक सेना को ठहराया जिम्मेदार