हल्द्वानी: 22 अप्रैल से होगा दो दिवसीय उत्तराखंड महिला हॉकी लीग का आगाज

हल्द्वानी: 22 अप्रैल से होगा दो दिवसीय उत्तराखंड महिला हॉकी लीग का आगाज

हल्द्वानी,अमृत विचार। उत्तराखंड हॉकी एसोसिएशन व खेल विभाग द्वारा शुक्रवार से दो दिवसीय उत्तराखंड महिला हॉकी लीग शुरू होगी। ओपन वर्ग की होने वाली लीग में प्रदेश भर के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली लीग में पहली बार पांच-पांच खिलाड़ियों के बीच में मैच होगा। इसके लिए ग्राउंड में …

हल्द्वानी,अमृत विचार। उत्तराखंड हॉकी एसोसिएशन व खेल विभाग द्वारा शुक्रवार से दो दिवसीय उत्तराखंड महिला हॉकी लीग शुरू होगी। ओपन वर्ग की होने वाली लीग में प्रदेश भर के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली लीग में पहली बार पांच-पांच खिलाड़ियों के बीच में मैच होगा। इसके लिए ग्राउंड में लकड़ी के पट्टे लगाए जाएंगे।

एसोसिएशन के सचिव किशोर सिंह बाफिला ने बताया कि मैदान में लकड़ी के पट्टे लगाकर पांच-पांच खिलाड़ियों की टीम के बीच मैच पहली बार होगा। इस तरह के अब तक नैनीताल में होते रहे हैं। हल्द्वानी में इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि लीग में शामिल होने के लिए हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर एवं हल्द्वानी समेत अन्य जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। हॉकी लीग 22 व 23 अप्रैल को आयोजित होगी।

जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दकी ने बताया कि हॉकी लीग उत्तराखंड हॉकी एसोसिएशन एवं खेल विभाग के सौजन्य से हो रही है। लीग के हिसाब से ग्राउंड को तैयार करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए जा चुके हैं। चूंकि पट्टे लगाकर इस तरह का मैच पहली बार हो रहा है तो यह आकर्षण का केंद्र रहेगा। हॉकी प्रेमी दर्शक भी लीग को देखने के लिए आएंगे। इसलिए खेल मैदान के साथ ही दर्शक दीर्घा को भी साफ सुधरा कराया जा रहा है। ताकि यहां बैठकर दर्शक हॉकी का आनंद ले सके।