स्वास्थ्य सलाहकार समिति ने जताया भरोसा: कोरोना की चौथी लहर में नहीं होगा ज्यादा असर

स्वास्थ्य सलाहकार समिति ने जताया भरोसा: कोरोना की चौथी लहर में नहीं होगा ज्यादा असर

लखनऊ। यूपी सरकार की स्वास्थ्य सलाहकार समिति ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर भरोसा दिलाया है कि सरकार जिस तरह से टीकाकरण एवं अन्य एहतियात को बरतते हुए अलर्ट मोड पर काम कर रही है, उसके कारण यह लहर बहुत असरकारक नहीं रहेगी। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा …

लखनऊ। यूपी सरकार की स्वास्थ्य सलाहकार समिति ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर भरोसा दिलाया है कि सरकार जिस तरह से टीकाकरण एवं अन्य एहतियात को बरतते हुए अलर्ट मोड पर काम कर रही है, उसके कारण यह लहर बहुत असरकारक नहीं रहेगी। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बुधवार को हुयी बैठक में विशेषज्ञों ने बताया कि चौथी लहर में संक्रमण का स्‍वरूप नहीं बदलेगा। पिछली लहर की तरह ही ओमीक्रॉन वेरिएंट का असर कम खतरनाक रहने की उम्मीद है। समिति ने आगाह किया है कि इसकी संक्रमण दर तो तेज होगी, लेकिन मरीज के भर्ती होने या उसकी हालत अति गंभीर होने की स्थिति नहीं आयेगी।

संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि यूपी स्वास्थ्य सलाहकार समिति की इस बैठक में चौथी लहर को लेकर कई फैसले लिये गये। उन्‍होंने बताया कि संक्रमण की चौथी लहर से घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन, परीक्षण और टीकाकरण की बदौलत चौथी लहर से बचा जा स‍कता है। डॉ. धीमान ने कहा कि संभवत: संक्रमण के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो,, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी।

उन्‍होंने बताया कि बैठक में तैयार किये गये मुख्‍य बिन्‍दुओं का एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिसे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को सौंपा जाएगा। स्वास्थ्य सलाहकार समिति ने आपस में विमर्श करके चौथी लहर के सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। डॉ धीमान ने बताया कि टीकाकरण के कारण लोगों में हार्ड इम्‍यूनिटी पाई जा रही है। ऐसे में चौथी लहर में संक्रमण का हल्‍का फुल्‍का असर ही देखने को मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि मास्‍क, सैनिटाइजर और कोविड से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन करने से ही चौथी लहर का प्रकोप कम देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में तेज की कोरोना की जांच 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री