Jahangirpuri Violence: सुप्रीम कोर्ट में कल अहम सुनवाई, बेंच में शामिल होंगे ये दो जज

Jahangirpuri Violence: सुप्रीम कोर्ट में कल अहम सुनवाई, बेंच में शामिल होंगे ये दो जज

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद एमसीडी ने यहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिए, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ और अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगा। बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआर गवई की …

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद एमसीडी ने यहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिए, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ और अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगा।

बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआर गवई की बेंच जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के मामले पर सुनवाई करेगी इसे लेकर कई याचिकाकर्ताओं ने सुनवाई की मांग की थी। साथ ही कई बीजेपी शासित राज्यों में चल रही बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।