देश के पूर्वी तट पर वायुसेना ने सुखोई-30MKI से दागी ब्रह्मोस मिसाइल, टारगेट तबाह

देश के पूर्वी तट पर वायुसेना ने सुखोई-30MKI से दागी ब्रह्मोस मिसाइल, टारगेट तबाह

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने देश के पूर्वी तट पर सुखोई 30 एमकेआई फाइटर जेट से Indian Navy के डिकमीशन्ड जहाज पर BrahMos मिसाइल से लाइव फायर किया। मिसाइल ने पूरी सटीकता के साथ टारगेट को ध्वस्त कर दिया। इस परीक्षण के दौरान भारतीय नौसेना ने वायुसेना का पूरा साथ दिया। करीब एक …

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने देश के पूर्वी तट पर सुखोई 30 एमकेआई फाइटर जेट से Indian Navy के डिकमीशन्ड जहाज पर BrahMos मिसाइल से लाइव फायर किया। मिसाइल ने पूरी सटीकता के साथ टारगेट को ध्वस्त कर दिया। इस परीक्षण के दौरान भारतीय नौसेना ने वायुसेना का पूरा साथ दिया।

करीब एक हफ्ते पहले ही यह खबर आई थी कि भारतीय वायुसेना के लिए ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल (BrahMos Cruise Missile) का अपग्रेडेड एयर वर्जन तैयार हो रहा है। इसकी रेंज 800KM होगी, यानी हमारे फाइटर जेट हवा में रहते हुए दुश्मन के ठिकानों को इतनी दूर से ही ध्वस्त कर सकते हैं। हालांकि अधिकारियों ने इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी सांझा नहीं की है।

इसे भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: डिजिटल साक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर रही पुलिस