मुरादाबाद : विधायक की शिकायत अनसुनी कर गए आईपीएस बबलू कुमार

मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर विधायक रितेश गुप्ता की शिकायत अनसुना कर एसएसपी बबलू कुमार चले गए। विधायक ने मझोला क्षेत्र के दो उप निरीक्षकों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इस मामले में जांच बैठाई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के पहले एसएसपी का स्थानांतरण हो गया। आईपीएस बबलू कुमार को प्रतीक्षा सूची में …
मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर विधायक रितेश गुप्ता की शिकायत अनसुना कर एसएसपी बबलू कुमार चले गए। विधायक ने मझोला क्षेत्र के दो उप निरीक्षकों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इस मामले में जांच बैठाई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के पहले एसएसपी का स्थानांतरण हो गया। आईपीएस बबलू कुमार को प्रतीक्षा सूची में है।
माह के पहले सप्ताह में विधायक ने पत्र लिखकर उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। सरकार बनने के बाद विधायक लाइनपार क्षेत्र में लोगों से मिलने गए तो, इस बात की शिकायत की गई थी।
मंडी चौकी के इंचार्ज पर आरोप लगा था कि सट्टा, मादक द्रव्य के कारोबार और जुआ के प्रकरणों की जांच के नाम पर प्रभारी लोगों से वसूली कर रहे है। जांच के नाम पर लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। जबकि जयंतीपुर चौकी के प्रभारी जांच के नाम पर कई आरोपितों से रुपए मांगे थे। जनता से मिली शिकायत को विधायक ने गंभीरता से लिया और आईपीएस बबलू कुमार कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया। प्रकरण को लेकर विधायक ने शासन तक अपनी शिकायत पहुंचाई है।
बबलू कुमार स्थानांतरण के बाद से चौपाल पर यह मामला अधिक चर्चा में है। विधायक समर्थक और शिकायत करने वाले कह रहे है कि आखिर अब क्या होगा। जांच रिपोर्ट आने के पहले ही बबलू कुमार स्थानांतरित हो गए। ऐसे विधायक की तल्खी का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि प्रकरणों की जांच रिपोर्ट मुझे नहीं मिली है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। शिकायतों के अनसुना होने का कोई प्रश्न नहीं उठता। सरकार की प्राथमिकता में जनसुनवाई और जीरो टालरेंस की बात है।
जांच की रिपोर्ट आने के पहले एसएसपी बबलू कुमार का तबादला हो गया। नवागत एसएससी से बात करूंगा। जनता की शिकायत के आधार पर पत्र लिखा गया है। सरकार भ्रष्टाचार को लेकर स्पष्ट नजरिया रखती है, ऐसे में किसी को नियम के अनुसार ही काम करना होगा। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का हमें इंतजार है।-रितेश गुप्ता, शहर विधायक
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गोबर, गो-मूत्र, गुड़ और बेसन से लहलहाएगी फसल