हल्द्वानी: कलसिया पुल निर्माण फिर अटका

हल्द्वानी, अमृत विचार। अप्रैल में कलसिया पुल का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर से टूट गई। सोमवार को टेंडर खुला, लेकिन काठगोदाम के इस पुल के निर्माण के लिए एक भी ठेकेदार आगे नहीं आया। अब एनएच विभाग फिर से टेंडर जारी करेगा। काठगोदाम पुलिस चौकी के पास कलसिया पुल के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अप्रैल में कलसिया पुल का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर से टूट गई। सोमवार को टेंडर खुला, लेकिन काठगोदाम के इस पुल के निर्माण के लिए एक भी ठेकेदार आगे नहीं आया। अब एनएच विभाग फिर से टेंडर जारी करेगा।
काठगोदाम पुलिस चौकी के पास कलसिया पुल के निर्माण के लिए ठेकेदारों के हाथ खड़ा करने के बाद से एनएच विभाग परेशान है। पिछले साल जो टेंडर हुआ था, उस ठेकेदार के पुरानी दरों पर काम करने से मना करने के बाद से एनएच विभाग को निर्माण कार्य के लिए दूसरा ठेकेदार नहीं मिल पा रहा है।
इस साल जारी किया पहला टेंडर 30 मार्च को खुला था, जिसमें भी एक भी ठेकेदार का आवेदन नहीं आया। उसके बाद दोबारा टेंडर जारी किया गया तो फिर वही हाल सामने आया। अब एनएच 15 दिन का समय देते हुए दोबारा से टेंडर जारी करेगा।
इस बार भी नहीं हुआ टेंडर तो करना पड़ेगा मंथन
लगातार तीन बार टेंडर जारी होने के बाद भी यदि किसी भी ठेकेदार द्वारा आवेदन नहीं किया जाता है तो फिर एनएच विभाग को दरों को लेकर मंथन करना पड़ेगा। जेई विवेक कुमार ने बताया कि शासन से जो दरें निर्धारित हैं, उसके अनुसार तीन बार टेंडर जारी करना अनिवार्य होता है। दो बार हो चुका है अब तीसरी बार ई-टेंडर अपलोड किया जाएगा। यदि कोई ठेकेदार आवेदन नहीं करता है तो फिर नई दरों के लिए ठेकेदारों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे। विभागीय सर्वे में प्राप्त दरों से उनका मिलान होगा और जो दरें निर्धारित होंगी, उन्हें शासन को भेजा जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद फिर उन दरों पर टेंडर जारी किया जाएगा।