अयोध्या : ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले की हुयी शुरूआत, इलाज के अलावा खेल,योग की भी मिलेगी जानकारी

अयोध्या । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार से 23 अप्रैल तक ब्लाकों में चलने वाले स्वास्थ्य मेलों का सोमवार को आगाज हुआ। हालांकि पहले दिन मेले को लेकर ब्लाकों में अव्यवस्था का आलम रहा। कई विभागों की सहभागिता के कारण आपस में समन्वय न बनने से दिक्कतें आई। पूरा बाजार में विधायक तो …
अयोध्या । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार से 23 अप्रैल तक ब्लाकों में चलने वाले स्वास्थ्य मेलों का सोमवार को आगाज हुआ। हालांकि पहले दिन मेले को लेकर ब्लाकों में अव्यवस्था का आलम रहा। कई विभागों की सहभागिता के कारण आपस में समन्वय न बनने से दिक्कतें आई।
पूरा बाजार में विधायक तो हैरिंगटनगंज में सांसद प्रतिनिधि ने उद्घाटन किया। विधायक द्वारा मेले में सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया गया। शासन द्वारा प्रदान किए गए स्मार्टफोन का वितरण, फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स किट, संचारी रोग नियंत्रण के लिए किट वितरण किया।
मेले में पोषण अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों की गोद भराई और बच्चों का अन्न प्रासन कराया गया। यहां मेले में कुल 1073 लोगों ने सेवाएं प्राप्त की, जिनमें 424 पुरुष और 649 महिलाएं थीं। 13 बच्चों का नियमित टीकाकरण, 31लोगों का कोविड टीकाकरण,127 लैब जांच, 23 का नेत्र जांच, 55 की गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग की गई।
हैरिंगटनगंज में उदघाटन सांसद लल्लू सिंह के प्रतिनिधि सरजू प्रसाद दूबे ने किया। यहां मेले में कुल 820 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 430 पुरुष,271 महिला 118 बच्चे शामिल रहे। 45 को आयुष्मान गोल्डन कार्ड,15 को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ, 31 महिला और 18 बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया।
बाल विकास विभाग ने 20 लाभार्थियों को पुष्टाहार दिया और 6 बच्चों का अन्न प्रासन कराया गया। दोनों मेलों में सीएमओ डॉ. अजय राजा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में भारी भीड़,पेट रोग के मिले सबसे अधिक मरीज