‘आइटम नंबर 1’ के गाने में दिखेगा Sunny Leone का जलवा

‘आइटम नंबर 1’ के गाने में दिखेगा Sunny Leone  का जलवा

मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी फ़िल्म ‘आइटम’ नंबर 1′ के एक आइटम गाने में अपना जलवा बिखेरती नज़र आएंगी। एक्ट्रेस ने कई फ़िल्मों में आइटम सॉन्ग में अपने हुस्न का जलवा दिखाया है। इस फ़िल्म के निर्माता निरोप गुप्ता हैं, जो अपने बैनर एन‌एनजी‌ फ़िल्म्स के‌ तहत फ़िल्म का निर्माण करेंगे। बताया जा …

मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी फ़िल्म ‘आइटम’ नंबर 1′ के एक आइटम गाने में अपना जलवा बिखेरती नज़र आएंगी। एक्ट्रेस ने कई फ़िल्मों में आइटम सॉन्ग में अपने हुस्न का जलवा दिखाया है। इस फ़िल्म के निर्माता निरोप गुप्ता हैं, जो अपने बैनर एन‌एनजी‌ फ़िल्म्स के‌ तहत फ़िल्म का निर्माण करेंगे।

बताया जा रहा है कि ‘आइटम‌ नंबर 1’ एक बेहद अलग तरह की त्रिकोणीय प्रेम कहानी है। इसमें क्रिकेटर से अभिनेता बने श्रीसांत, राजपाल यादव, बिमल त्रिवेदी, साहिल अख़्तर ख़ान, संदीप मलानी और बॉलीवुड एवं दक्षिण भारतीय सिनेमा के और भी कई सितारे अभिनय करते हुए नज़र‌ आएंगे।

फ़िल्म के‌ निर्माता निरोप गुप्ता ने कहा कि हमारी फ़िल्म ज़रूर सभी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी, क्योंकि हमारी फ़िल्म जो ना सिर्फ़ एक अलग किस्म की फ़िल्म है, बल्कि यह फ़िल्म काफ़ी रोचक और मनोरंजक भी है। यह पूरी तरह से एक पैसा वसूल फ़िल्म साबित होगी।

‘आइटम नंबर 1’ के निर्देशन की कमान पालूरन को सौंपी गयी है, इस फ़िल्म‌ में सुमधुर संगीत देने की ज़िम्मेदारी संजीव मांगलथू को मिली है, फ़िल्म की स्क्रिप्ट आरके भगवती और समीर बागी बलिया ने‌ मिलकर लिखी है, फ़िल्म का संपादन‌ विपिन एमआर करेंगे और संजय माधवन फ़िल्म के‌ कला निर्देशक होंगे।

पढ़ें-बहू आलिया भट्ट के आने के बाद नीतू कपूर ने किया खुलासा, बताया घर में किसका चलेगा राज

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे