बाराबंकी: मंदिरों में धूमधाम से मनाई जा रही हनुमान जयंती, प्रसाद वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाराबंकी। जिले भर के हनुमान मंदिरों में भगवान हनुमान की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। जगह-जगह हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भोर से शुरू होने वाला यह क्रम देर रात तक होने वाली पूजा तक चलता रहा। यूं तो हनुमान जी को सभी …
बाराबंकी। जिले भर के हनुमान मंदिरों में भगवान हनुमान की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। जगह-जगह हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
भोर से शुरू होने वाला यह क्रम देर रात तक होने वाली पूजा तक चलता रहा। यूं तो हनुमान जी को सभी दिन प्रिय है। लेकिन मंगलवार और शनिवार हनुमत पूजा के लिए विशेष माने जाते हैं।
आज शनिवार को हनुमान जयंती पर मंदिरों में दर्शन पूजन को लेकर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के धनोखर चौराहे स्थित हनुमान मंदिर में प्रातः 4:00 बजे के बाद से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था।
मंदिर के मुख्य पुजारी मुरारी लाल बाजपेई ने बताया कि ऐसे तो सभी देवी देवताओं की पूजा हमारे जीवन में कीर्ति और शांति लेकर आती है। लेकिन कलियुग में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं की मांने तो हनुमान जी बड़े से बड़ा संकट पल भर में हर लेते हैं। त्रेता युग में भगवान राम के भाई लक्ष्मण के लिए संजीवनी लाने के लिए वह पूरा पर्वत ही उठा लाए थे।
पढ़ें- हल्द्वानी: राम नाम के उद्घोष के साथ श्रीहनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, झांकियों ने मन मोहा