बलिया: एक साथ 15 सब-इंस्पेक्टरों का हुआ स्थानान्तरण

बलिया: एक साथ 15 सब-इंस्पेक्टरों का हुआ स्थानान्तरण

बलिया। जनपद में 6 वर्ष का निर्धारित समय पूरा करने वाले 15 सब-इंस्पेक्टर का स्थानान्तरण कर दिया गया है। इन सभी सब-इंस्पेक्टरों का स्थानान्तरण गैर जनपद हुआ है। 15 सब-इंस्पेक्टरों में दो थानाध्यक्षों का नाम भी शामिल है। दरअसल,जिन 15 सब-इंस्पेक्टरों का तबादला गैर जनपद हुआ है,उनके जिले में 6 साल 30 अप्रैल को पूरे …

बलिया। जनपद में 6 वर्ष का निर्धारित समय पूरा करने वाले 15 सब-इंस्पेक्टर का स्थानान्तरण कर दिया गया है। इन सभी सब-इंस्पेक्टरों का स्थानान्तरण गैर जनपद हुआ है। 15 सब-इंस्पेक्टरों में दो थानाध्यक्षों का नाम भी शामिल है।

दरअसल,जिन 15 सब-इंस्पेक्टरों का तबादला गैर जनपद हुआ है,उनके जिले में 6 साल 30 अप्रैल को पूरे हो रहे हैं,इसको देखते हुये डीआईजी आजमगढ़ ने सब-इंस्पेक्टरों को स्थानान्तरण गैर जनपद कर दिया है।

बताया जा रहा है कि हल्दी थाने के एसओ सुरेश चंद द्वेदी का मऊ व नगरा थाने के एसओ देवेंद्र नाथ दूबे का स्थानांतरण आजमगढ़ जिले में हुआ है।

इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर जगदीश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, धर्मेंद्र राय, रविंद्र नाथ पांडेय, राजनरायण सिंह, शिवकुमार पांडेय, पंचम यादव, संतोष सिंह, राजेश पाठक, महेंद्र प्रताप सिंह तथा अशोक पांडेय का स्थानान्तरण आजमगढ़ हुआ है। वहीं अनिल तिवारी तथा राम अवध को मऊ जिलें में भेजा गया है।

वहीं 17 सब इंस्पेक्टरों का तबादला आजमगढ़ से बलिया हुआ है।

यह भी पढ़ें: भदोही: ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मांगा सामूहिक स्थानान्तरण, जानें क्यों