पांच सालों में शिवपाल ने सिर्फ खोया ही है : एसपी सिंह बघेल

पांच सालों में शिवपाल ने सिर्फ खोया ही है : एसपी सिंह बघेल

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि पांच साल तक प्रसपा नेता ने सिर्फ अपमान झेला है और अब अगर वह अपने सम्मान के लिये कोई निर्णय लेते है तो वह उनका …

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि पांच साल तक प्रसपा नेता ने सिर्फ अपमान झेला है और अब अगर वह अपने सम्मान के लिये कोई निर्णय लेते है तो वह उनका अपना निजी फैसला होगा।

श्री बघेल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिवपाल अगर अपने सम्मान के लिए कोई निर्णय लेते है और हाईकमान हरी झंडी देती है तो यह शिवपाल का निजी निर्णय ही कहा जायेगा। पिछले पांच साल में किसी ने अपना कुछ खोया है तो वो शिवपाल सिंह यादव ही है।

शिवपाल ने सपा से अपमान झेलने के बाद अपनी पार्टी बनाई फिर पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर लड़ने का फैसला कर 80 से 100 सीटे अपनी पार्टी के लिये मांगी और आखिरकार उन्हे सिर्फ एक सीट पर समझौता करना पड़ा।

बघेल ने कहा कि सही मायने में देखा जाए तो शिवपाल को एक भी सीट नही मिली है। शिवपाल सपा के लिए वेस्ट कंडिडेट थे। शिवपाल को जसवंतनगर से टिकट देकर अखिलेश ने इस सीट को बचाने का काम किया है। अखिलेश यादव ने उन्हें साइकिल चुनाव चिन्ह देकर सपा के लिए जसवंतनगर सीट जीतने का काम किया है ।

उन्होने कहा कि जिस पीढ़ी ने 2012-17 के बीच का इनका निजाम देखा है। वह अपने जीवन में तो इन्हें वोट देंगे नहीं। अगर शिवपाल सिंह यादव समाजवादी गठबंधन में शामिल थे तो उनको कम से कम 5 से लेकर 10 सीटे तक मिलनी चाहिए थी। भाजपा नेता ने कहा कि अब परिवारवाद समाप्त हो रहा है, राष्ट्रवाद आ रहा है।

उन्होने कहा कि वो ना तो किसी के भाजपा मे आने का न स्वागत करते है और न जाने की आलोचना करेगे। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए एसपी सिंह ने कहा “ इटावा के संदर्भ में कहना चाहूंगा कि मुलायम सिंह यादव यानी धरती बेटा के घर में अखिलेश यादव नाम का ट्विटर पुत्र पैदा हो गया है इसलिए बिना सबूत के ट्वीट करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें-इटावा: फीस बढ़ोतरी से अभिभावक परेशान, कह रहे- सरकार फैसले पर करे विचार

ताजा समाचार

चित्रकूट में सोलर पैनल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 24 पैनल बरामद; इन जगहों से चुराने की बात कबूली...
Kanpur: रोनिल हत्याकांड पर फिल्म के गीतों का हुआ विमोचन, फिल्म के निर्देशक ने कहा ये...
फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी लगवाने का देते झांसा...कानपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
राजगीर में होगा पुरुषों का एशिया कप, हॉकी इंडिया ने बिहार खेल प्राधिकरण के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्ष 
कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत...चौथे युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की...
कैसे हुई हिन्दू संवत की शुरआत, भारत में कैसे बढ़ी इसकी लोकप्रियता, जानिए