इटावा: फीस बढ़ोतरी से अभिभावक परेशान, कह रहे- सरकार फैसले पर करे विचार

इटावा। जिले में निजी स्कूलों में योगी सरकार की फीस बढ़ोतरी के बाद अभिभावकों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही हैं। सरकार ने 9 प्रतिशत तक निजी स्कूल फीस बढ़ाने का हाल ही में आदेश दिया गया था। अभिभावकों ने इस फैसले पर सरकार से राहत देने की अपील की है। निजी स्कूल के संचालक …

इटावा। जिले में निजी स्कूलों में योगी सरकार की फीस बढ़ोतरी के बाद अभिभावकों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही हैं। सरकार ने 9 प्रतिशत तक निजी स्कूल फीस बढ़ाने का हाल ही में आदेश दिया गया था। अभिभावकों ने इस फैसले पर सरकार से राहत देने की अपील की है। निजी स्कूल के संचालक इस फैसले से खुश हैं।

वहीं गृहिणी पूजा के 2 बच्चे शहर के नामी स्कूल में पढ़ रहे हैं। फीस बढ़ोतरी की बात को लेकर उन्होंने बताया कि मेरे दो बच्चे निजी स्कूल में पढ़ रहे हैं, पहले जो फीस तिमाही 15 हजार जाती थी, अब 20 हजार देना पड़ेगा। इससे घर का बजट बिगड़ेगा, लेकिन कर भी क्या सकते हैं। इसको कम करवाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट से ही बात करना पड़ेगी।

डॉ. पीयूष वर्मा का कहना है कि सरकार का यह फैसला मध्यम वर्ग के लिए मुसीबत की बात है। सरकार को इस फैसले के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि स्कूल के साथ-साथ और भी खर्चे हैं। बच्चों को लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का खर्चा है। अन्य खर्चे बढ़ जाते हैं। सरकार को इस फैसले के बारे में विचार करना चाहिए।

पढ़ें-सामाजिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन बरी