मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन किया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन किया

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए राजस्थान के सपूत दौसा निवासी पवन सिंह गुर्जर एवं अलवर के राम अवतार सहित तीन जवानों की शहादत को नमन किया है। श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा कि इस …

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए राजस्थान के सपूत दौसा निवासी पवन सिंह गुर्जर एवं अलवर के राम अवतार सहित तीन जवानों की शहादत को नमन किया है। श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में हम सभी शहीदों के परिजनों के साथ हैं।

उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने भी शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डा पूनियां ने शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और अन्य घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।

इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी शहीदों की शहादत को नमन किया और शहीदों की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के दौरान मोर्चा संभालने के लिए जाते समय गुरुवार को सेना का वाहन पलट जाने से तीन जवान शहीद हो गए हैं और कुछ जवान घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Power Crisis In India: भीषण गर्मी में तीन राज्यों में मंडरा रहा बिजली संकट, ऊर्जा मंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने की हाई लेवल मीटिंग

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर