बरेली: मलेरिया का दंश मिटाने को 3200 आशाएं घर-घर देंगी दस्तक

बरेली: मलेरिया का दंश मिटाने को 3200 आशाएं घर-घर देंगी दस्तक

बरेली,अमृत विचार। कोरोना के साथ ही अन्य संक्रामक रोगों से लोगों का बचाव हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मलेरिया-डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए जिले भर में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर 3200 आशाओं की टीमें गठित कर दी गई हैं। आशाओं …

बरेली,अमृत विचार। कोरोना के साथ ही अन्य संक्रामक रोगों से लोगों का बचाव हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मलेरिया-डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए जिले भर में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर 3200 आशाओं की टीमें गठित कर दी गई हैं। आशाओं को अभियान चलाने के लिए प्रशिक्षण दे दिया गया है।

जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह के अनुसार जिले में दस्तक अभियान के लिए कुल 3200 आशा कार्यकर्ताओं की टीमें गठित की गईं हैं। इसमें 291 टीमें शहर में तो 2909 देहात क्षेत्र में घर-घर सर्वे करेंगी। टीमें पता करेंगी कि घर में कोई बुखार का मरीज तो नहीं है, अगर किसी व्यक्ति में मलेरिया के लक्षण मिलेंगे तो उसकी रेपिड कार्ड से टेस्ट कर रिपोर्ट विभाग को भेजेंगी।

वहीं घर में अगर किसी को दो सप्ताह से खांसी आ रही है तो उसकी टीबी की जांच और कोविड और मलेरिया से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगी।

लार्वा मिलने पर तुरंत होगी निरोधात्मक कार्रवाई
विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में पांच स्थान संवेदनशील हैं, जिसमें मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, आंवला, भमोरा व दलेल नगर शामिल है। यहां व्यापक रूप अभियान चलाकर लोगों की जांच की जाएगी। किसी भी इलाकों में मलेरिया व डेंगू का लार्वा मिलने पर तुरंत निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: चोरी की बिजली से चार्ज हो रहे थे ई-रिक्शे