सेतु निर्माण से एक बड़ी आबादी को होगा लाभ : रजनी तिवारी

सेतु निर्माण से एक बड़ी आबादी को होगा लाभ : रजनी तिवारी

हरदोई। राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने सांसद जयप्रकाश के साथ गुरुवार को संयुक्त रूप से आँझी आलमनगर से गाजीपुर सुनौरा मझिला मार्ग के मध्य सुखेता नाले पर लघु सेतु का शिलान्यास किया। अपने संबोधन में राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने कहा कि इस सेतु के निर्माण से एक बड़ी आबादी को …

हरदोई। राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने सांसद जयप्रकाश के साथ गुरुवार को संयुक्त रूप से आँझी आलमनगर से गाजीपुर सुनौरा मझिला मार्ग के मध्य सुखेता नाले पर लघु सेतु का शिलान्यास किया।

अपने संबोधन में राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने कहा कि इस सेतु के निर्माण से एक बड़ी आबादी को लाभ होगा। इससे आवागमन भी आसान होगा। सांसद जयप्रकाश ने कहा कि इस शिलान्यास के साथ स्थानीय लोगों की बड़ी मांग पूरी हो रही है। राज्य मंत्री व सांसद ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को भी सुना।

इस अवसर पर स्थानीय ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा, प्रधान शरद सिंह, रंजीत सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे।