अयोध्या: 25 अप्रैल से प्रारम्भ होगी परीक्षाएं ,बीए, बीएससी, बीकॉम सहित अन्य पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी

अयोध्या: 25 अप्रैल से प्रारम्भ होगी परीक्षाएं ,बीए, बीएससी, बीकॉम सहित अन्य पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीए, बीएससी, बीकॉम भाग दो व तीन सहित अन्य स्नातक और परास्नातक विषय के परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के निर्देश पर परीक्षा 25 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 17 जून तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने …

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीए, बीएससी, बीकॉम भाग दो व तीन सहित अन्य स्नातक और परास्नातक विषय के परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के निर्देश पर परीक्षा 25 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 17 जून तक चलेगी।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकॉम भाग दो व तीन, बीएससी कृषि व गृह विज्ञान सेमेस्टर, एमए, एमएससी, एमएससी कृषि व गृह विज्ञान सेमेस्टर परीक्षाएं होगी। इसके अतिरिक्त एमकॉम, बी.लिब,एम.लिब, एमएस डब्ल्यू, बीपीई (ओल्ड कोर्स), बीपीईएस, बीपीएड, एमपीएड सेमेस्टर आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होगी।

अधिसूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लॉगिन पर अपलोड कर दी गई है। प्राचार्यों से अपेक्षा की गई है कि परीक्षा सम्बन्धित सूचना से छात्रों को भी अवगत कराएं और शुचिता का ध्यान रखे।

यह भी पढ़ें-पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, ग्लैमरस अवतार देख फैंस के मुंह रह गए खुले