छत्तीसगढ़: विवादित ट्वीट मामले में सीएम भूपेश बघेल बोले- शिवराज सिंह पर भी दर्ज होनी चाहिए एफआईआर

रायपुर। मध्य प्रदेश के खंडवा में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर नेता अपनी-अपनी प्रतक्रिया दे रहे हैं। इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट शेयर किया था जिसे लेकर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं …
रायपुर। मध्य प्रदेश के खंडवा में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर नेता अपनी-अपनी प्रतक्रिया दे रहे हैं। इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट शेयर किया था जिसे लेकर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद कई कांग्रेस नेता इसे शिवराज सरकार की तानाशाही बता रहे हैं।
इसी क्रम में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है तो वैसा काम शिवराज सिंह ने भी किया है तो उन पर भी एफआईआर होनी चाहिए। कोई घटना घटती है तो उसे प्रशासन देखता है लेकिन अगर कोई प्रायोजित घटना घटती है तो वो घटनाएं देश के लिए खतरनाक होती हैं।
इसे भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़: तीन मंजिला कपड़े की दुकान में लगी आग, मैनेजर जिंदा जला, लाखों रुपये का कपड़ा जलकर खाक