बाराबंकी: हैदरगढ़ को हरीगढ़ नगर करने की मांग को लेकर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

बाराबंकी: हैदरगढ़ को हरीगढ़ नगर करने की मांग को लेकर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

हैदरगढ़/बाराबंकी। मंगलवार करीब 4 बजे केशव मैरिज हॉल हैदरगढ़ से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा शुरू की जो कि लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे होते हुए हैदरगढ़ नगर पंचायत के महराजगंज सड़क होते हुए शीतला माता मंदिर के रास्ते से होकर पुनः केशव मैरिज हॉल पर पहुंच कर समाप्त हुई। इस पद यात्रा में …

हैदरगढ़/बाराबंकी। मंगलवार करीब 4 बजे केशव मैरिज हॉल हैदरगढ़ से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा शुरू की जो कि लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे होते हुए हैदरगढ़ नगर पंचायत के महराजगंज सड़क होते हुए शीतला माता मंदिर के रास्ते से होकर पुनः केशव मैरिज हॉल पर पहुंच कर समाप्त हुई।

इस पद यात्रा में सैकड़ों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए हैं और वह सफेद सफेद रंग का शर्ट , सिर पर सफेद टोपी खाकी पैट पहने हुए थे और हाथ में डंडा लिए हुए वंदे मातरम भारत माता की जय आदि मां भारती के नारों को लगा रहे थे, जिससे पूरा हैदरगढ़ गुंजायमान हो रहा था पदयात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, सुनील सिंह पूर्व प्रमुख त्रिवेदीगंज, राजकुमार, अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, राजू विवेक गुप्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख रानी कनौजिया, राजू अग्रवाल ,गणेश अग्रवाल, नीरज सिंह, कुंवर, रामानंद सिंह, रामानुज चौरसिया, एच के शुक्ला, सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

केशव मैरिज हाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा लगाया गया बैनर में बहुत पहले से हैदरगढ़ को बदल कर हरीगढ़ नगर करने की मांग वाली बात की सरकार व उनके प्रतिनिधि लोगों याद दिलाने के लिए एक बैनर लगाया गया था जिसमें हैदरगढ़ की जगह पर साफ-साफ मोटे मोटे अक्षरों में हरीगढ़ नगर लिखा हुआ था जो सभी लोग आकर पढ़ रहे थे और यह चर्चा कर रहे थे कि सरकार हैदरगढ़ का नाम बदलकर हरी गढ़ नगर करें या फिर न करें, लेकिन हम लोगों की आम बोलचाल कीभाषा में हरीगढ़ नगर ही बोला जाना चाहिए यह बात स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास पांडे कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:-बदायूं: पेड़ पर लटका मिला गेहूं निकासी के लिए खेत पर गए युवक का शव

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर