हल्द्वानी: बायोमैट्रिक मशीनों से 25 फीसदी ही हो रहा खाद्यान्न का वितरण

हल्द्वानी, अमृत विचार। तमाम प्रयासों के बाद भी बायोमैट्रिक मशीन से (ऑनलाइन) सभी उपभोक्ताओं को राशन का वितरण नहीं हो पा रहा है। नैनीताल जिले में 25 प्रतिशत ही ऑनलाइन राशन का वितरण हो रहा है। ऑनलाइन राशन वितरण कराने के लिए खाद्य उपायुक्त ने अधीनस्थों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि …
हल्द्वानी, अमृत विचार। तमाम प्रयासों के बाद भी बायोमैट्रिक मशीन से (ऑनलाइन) सभी उपभोक्ताओं को राशन का वितरण नहीं हो पा रहा है। नैनीताल जिले में 25 प्रतिशत ही ऑनलाइन राशन का वितरण हो रहा है। ऑनलाइन राशन वितरण कराने के लिए खाद्य उपायुक्त ने अधीनस्थों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऑनलाइन राशन वितरण कराना पूर्ति निरीक्षकों की जिम्मेदारी है। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझकर फील्ड में जाकर काम करें।
मंगलवार को उपायुक्त खाद्य राहुल शर्मा ने अपने कार्यालय में पूर्ति निरीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले में 25 प्रतिशत दुकानों पर ही ऑनलाइन राशन वितरण हो रहा है। जबकि केंद्र सरकार शत प्रतिशत ऑनलाइन राशन वितरण चाहता है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो केंद्र से राज्य को मिलने वाली 400 करोड़ रुपये की सब्सिडी बंद हो जायेगी।
उन्होंने सभी पूर्ति निरीक्षकों को राशन की दुकानों की चेकिंग करने, दुकानदारों के बातचीत करके ऑनलाइन राशन वितरण कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल वर्मन, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गिरीश चंद जोशी, पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल आदि मौजूद रहे।