गरमपानी: सूण गांव अब तक नहीं पहुंच पायी सड़क

गरमपानी, अमृत विचार। रामगढ़ ब्लॉक के सूण गांव के बाशिंदों के लिए सड़क आज भी सपना है। सड़क सुविधा ना होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसी बीमार होने या गर्भवती महिलाओं को डोली से कच्चे रास्ते से होकर पैदल अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। रामगढ़ ब्लॉक का सूण गांव आज …
गरमपानी, अमृत विचार। रामगढ़ ब्लॉक के सूण गांव के बाशिंदों के लिए सड़क आज भी सपना है। सड़क सुविधा ना होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसी बीमार होने या गर्भवती महिलाओं को डोली से कच्चे रास्ते से होकर पैदल अस्पताल पहुंचाना पड़ता है।
रामगढ़ ब्लॉक का सूण गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में छह बार रोड के लिए सर्वे किया जा चुका है। इसके बावजूद आज तक रोड का कार्य शुरू नहीं हो पाया। पूर्व में गांव में 80 से ज्यादा परिवार थे पर सड़क सुविधा ना होने से अब महज 35 परिवार ही शेष बचे हैं।
यानी सुख सुविधायें नहीं होने से यहां से 45 परिवार पलायन कर गये हैं। अब तक तेजी से पलायन हो रहा है। सड़क सुविधा के अभाव में मरीजों व गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार रास्ते में ही प्रसव हो जाता है। जिसमें जच्चा-बच्चा दोनों की जान का खतरा बना रहता है।
कई बार शासन प्रशासन को सड़क निर्माण के लिए पत्राचार किया जा चुका है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। इस दौरान सरपंच कमल सुनाल, मोहन सुनाल, हिमांशु सुनाल, धारा बल्लभ, नवीन सनवाल, भास्कर लोहनी आदि मौजूद रहे।