हरदोई: जोगीपुर के बच्चों ने स्कूल जाने के लिये किया जागरुक, मांगा शिक्षा का अधिकार

हरदोई। ‘ बच्चे बोले प्यार दो,शिक्षा का अधिकार दो’ स्कूल चलो अभियान की कड़ी में प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर के बच्चों ने गांव में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया। बच्चियों ने हाथों में तख्तियां उठा कर अपने लिए बराबर का हक मांगा। स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को सुबह-सवेरे …
हरदोई। ‘ बच्चे बोले प्यार दो,शिक्षा का अधिकार दो’ स्कूल चलो अभियान की कड़ी में प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर के बच्चों ने गांव में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया। बच्चियों ने हाथों में तख्तियां उठा कर अपने लिए बराबर का हक मांगा।
स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को सुबह-सवेरे बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर के बच्चों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून ने गांव वालों को शिक्षा के अधिकार की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरकार चाहती है हर घर के बच्चे शिक्षित और संस्कारी बने। इसके लिए तमाम तरह की योजनाएं शुरू की गई है। प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने गांव के गलियारों में घूम-घूम कर नारे लगाते हुए शिक्षा को लेकर हर किसी को जागरूक किया।
इस दौरान सहायक अध्यापिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी,शिक्षामित्र राकेश कुमार वर्मा, प्रबंध समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी सहायिका जनका देवी के अलावा सभी रसोईया शामिल रहीं।
पढ़ें- मध्यप्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश बर्दास्त नहीं की जाएगी- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह