हवन और अनुष्ठान से पर्यावरण रहता है स्वच्छ : दद्दन मिश्रा

हवन और अनुष्ठान से पर्यावरण रहता है स्वच्छ : दद्दन मिश्रा

बहराइच। रिसिया नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले के सूरदास बाबा कुट्टी पर दुर्गा माता एवं शंकर भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा रहे। उन्होंने मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। आरती …

बहराइच। रिसिया नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले के सूरदास बाबा कुट्टी पर दुर्गा माता एवं शंकर भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा रहे।

उन्होंने मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। आरती करने के बाद मंदिर परिसर में आयोजित भजन सन्ध्या कार्यक्रम में पहुंचकर कानपुर से आए गीतकारो की टोली को अंगवस्र ओढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आयोजक अन्नू खन्ना ने दुर्गा माता का स्मृत चिन्ह एवं वस्र देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।

भजन सन्ध्या कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करतें हुए मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के आयोजक मंडल के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हवन होने चाहिए। धार्मिक आयोजन से हमारे धर्म की रक्षा होती है। इस मौके पर अनिल खन्ना उर्फ अन्नू खन्ना, कृष्ण कुमार अग्रहरी, प्रदीप तिवारी, महेश अग्रवाल, अशोक शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कानपुर: हाईटेक बताकर खरीदी गईं 50 ऑटोमेटिक पोल्यूशन सेंसिग मशीनें हुईं कबाड़, मचा हड़कंप