बहराइच: खबर का असर, ऑपरेशन के नाम पर पांच हजार रुपये लेने वाले चिकित्सक की सेवा समाप्त, सीएमओ ने की कार्रवाई

बहराइच: खबर का असर, ऑपरेशन के नाम पर पांच हजार रुपये लेने वाले चिकित्सक की सेवा समाप्त, सीएमओ ने की कार्रवाई

बहराइच। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर की संविदा मुख्य चिकित्साधिकारी ने समाप्त कर दी है। संविदा डॉक्टर पर ऑपरेशन करने के नाम पर पांच हजार रुपए घूस लेने का आरोप था। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अनस खां की संविदा चिकित्सक के पद पर तैनाती थी। डॉक्टर अनस पर एक मरीज ने …

बहराइच। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर की संविदा मुख्य चिकित्साधिकारी ने समाप्त कर दी है। संविदा डॉक्टर पर ऑपरेशन करने के नाम पर पांच हजार रुपए घूस लेने का आरोप था। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अनस खां की संविदा चिकित्सक के पद पर तैनाती थी।

डॉक्टर अनस पर एक मरीज ने आपरेशन के लिए पांच हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगाया था। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार पोर्टल पर प्रमुखता से किया गया था। साथ ही पीड़ित ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह से घूस लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। सीएमओ ने आठ अप्रैल को पत्र जारी किया। जिसमें डॉक्टर अनस की संविदा समाप्त करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: बिजली विभाग ने 482 विद्युत कनेक्शन की जांचकर 13 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस