बहराइच: प्राइवेट लाइनमैन की मौत का मामला, अवर अभियंता और संविदाकर्मी के खिलाफ केस दर्ज

बहराइच। कोतवाली नानपारा के धनौली डिहवा गांव में शनिवार को एक प्राइवेट लाइन कर्मी की बिजली सप्लाई शुरू होते ही मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अवर अभियंता और संविदा लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नानपारा के ग्राम धनौली डिहवा गांव निवासी बबलू …
बहराइच। कोतवाली नानपारा के धनौली डिहवा गांव में शनिवार को एक प्राइवेट लाइन कर्मी की बिजली सप्लाई शुरू होते ही मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अवर अभियंता और संविदा लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नानपारा के ग्राम धनौली डिहवा गांव निवासी बबलू उर्फ बुधराम पुत्र घसीटे शनिवार को गांव में एचटी लाइन सही कर रहा था। इसके बाद भी विद्युत उपकेंद्र मटेरा से बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। जिससे बबलू उर्फ घसीटे की करंट लगने से मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। साथ ही सभी ने उप केंद्र मटेरा का घेराव कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की। कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के भाई कमल कुमार पुत्र घसीटे की तहरीर पर अवर अभियंता शहाबुद्दीन और संविदा लाइन कर्मी लक्ष्मी नारायण के विरुद्ध धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: केजीएमयू में स्वास्थ्यकर्मी से बंद कमरे में कराया गया उठक-बैठक! वीडियो वायरल