पीलीभीत: मतदाताओं में दिखा उत्साह, शाम चार बजे तक 95.26 प्रतिशत मतदान

पीलीभीत, अमृत विचार। एमएलसी चुनाव के मतदान में मतदाता उत्साहित दिखाई दिए। जनपद के समस्त बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला रहा। इसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ा। शाम चार बजे तक 95.26 प्रतिशत मतदान हुआ। शाहजहांपुर-पीलीभीत प्राधिकरण सीट पर भाजपा से डॉ. सुधीर गुप्ता, सपा से अमित यादव उर्फ …
पीलीभीत, अमृत विचार। एमएलसी चुनाव के मतदान में मतदाता उत्साहित दिखाई दिए। जनपद के समस्त बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला रहा। इसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ा। शाम चार बजे तक 95.26 प्रतिशत मतदान हुआ।
शाहजहांपुर-पीलीभीत प्राधिकरण सीट पर भाजपा से डॉ. सुधीर गुप्ता, सपा से अमित यादव उर्फ रिंकू प्रत्याशी बनाए गए थे। जनपद में कुल 1753 मतदाता हैं।
उनके लिए नौ बूथों पर मतदान की व्यवस्था चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए कराई गई थी। शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। जिसमें मतदाताओं में जोश दिखा। सुबह से ही मतदान करने के लिए बूथों पर आवाजाही दिखी। शुरुआती दो घंटें में दस बजे तक 20.19 प्रतिशत मतदान हो गया। फिर इसके बाद और तेजी से प्रतिशत बढ़ता चला गया। पूर्वान्ह 12 बजे तक मतदान प्रतिशत 58.87 पर पहुंच गया।
दोपहर दो बजे तक 84.25 प्रतिशत मतदान हो गया। शाम चार बजे तक मतदान का आंकड़ा 95.27 प्रतिशत पहुंच गया। विधायक, प्रधान, बीडीसी, सभासद आदि ने बूथों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। महिला जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं रहे और बूथों पर पहुंचकर मतदान किया। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सका।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण कराएं- संजय