हरदोई: घर में अचानक लगी आग, अनाज, रुपए और जेवरात सब जलकर राख

हरदोई: घर में अचानक लगी आग, अनाज, रुपए और जेवरात सब जलकर राख

हरदोई। आग की भड़की चिंगारी ने पलक झपकते ही सारा कुछ राख कर दिया। आग लगने से टड़ियावां थाना इलाके के फुकहा गांव में कोहराम मच गया। वहां घर में रखा अनाज, रुपए, जेवर और महंगे से महंगा सामान,सब कुछ राख हो गया। खास बात यह रही कि दमकल के पहुंचने से पहले ही गांव …

हरदोई। आग की भड़की चिंगारी ने पलक झपकते ही सारा कुछ राख कर दिया। आग लगने से टड़ियावां थाना इलाके के फुकहा गांव में कोहराम मच गया। वहां घर में रखा अनाज, रुपए, जेवर और महंगे से महंगा सामान,सब कुछ राख हो गया। खास बात यह रही कि दमकल के पहुंचने से पहले ही गांव वालों ने बमुश्किल किसी तरह आग पर काबू पाया।

बताते है कि गुरुवार को फुकहा निवासी भारत शर्मा पुत्र चंद्रिका के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग कुछ इस तरह भड़की कि भारत के घर में रखा सारा कुछ राख हो गया। ऊंची-ऊंची लपटे उठती देख कर आस-पास के गांवों के लोग दौड़ पड़े। आनन-,फानन में इसकी खबर दमकल कर्मियों को दी गई।

लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही वहां इकट्ठा हुए गांव वालों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया। इस बारे में भारत शर्मा का कहना है कि आग लगने से गाय और बछड़े के अलावा उसके घर का कमरा,चार छप्पर, झोपड़ी, मोटरसाइकिल,,10 कुंतल गेहूं,10 कुंतल धान,10 कुंतल सरसों, इन्वर्टर,सोलर प्लेट,कुर्सी,मेज़ और कपड़े सब के सब जल कर राख हो गए।

आग से लुट गए अरमान

फुकहा गांव के भारत शर्मा ने बताया है कि उसकी बेटी की शादी तय थी। तिलक की सारी तैयारियां हो चुकी थी। बेटी की शादी के लिए खरीदे गए 50 हज़ार के कपङे,बाइक, बर्तन, 2 लाख नगदी,2 टच फोन 1 रेडमी व 1 रेअल्मी के अलावा तमाम महंगा सामान जल कर खाक हो गया। आग ने उसकी बेटी और उसके घर वालों के सारे अरमान चकना-चूर हो गए।इसे लेकर हर कोई गहरे सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: पहले अशरे का पहला जुमा, ‘हर एक को अपनी रहमतों से नवाज दे, या अल्लाह’