गोरखनाथ मंदिर हमला: जिहादी ऐप डिजाइन कर रहा था आरोपी मुर्तजा, इन लोगों को जोड़ने की थी कोशिश

गोरखनाथ मंदिर हमला: जिहादी ऐप डिजाइन कर रहा था आरोपी मुर्तजा, इन लोगों को जोड़ने की थी कोशिश

गोरखनाथ। गोरखनाथ मंदिर पर हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि आरोपी मुर्तजा आतंकवादियों के कहने पर जरिमा नाम का जिहादी ऐप डिजाइन कर रहा था। जरिमा का अरबी में मतलब होता है जुल्म। अरबी भाषा के इस जिहादी ऐप को डिजाइन करने के लिए मुर्तजा पीर2पीर ऐप के जरिये मैसेज भेजा करता था। …

गोरखनाथ। गोरखनाथ मंदिर पर हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि आरोपी मुर्तजा आतंकवादियों के कहने पर जरिमा नाम का जिहादी ऐप डिजाइन कर रहा था। जरिमा का अरबी में मतलब होता है जुल्म।

अरबी भाषा के इस जिहादी ऐप को डिजाइन करने के लिए मुर्तजा पीर2पीर ऐप के जरिये मैसेज भेजा करता था। ऐप का मकसद ऐसे लोगों को जोड़ना था, जो जिहाद के रास्ते पर आना चाहते है या जिन्हें लगता था कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है।

अरबी भाषा की किताब में मिले रहस्यों का खुलासा

एटीएस ने मुर्तजा के घर से बरामद अरबी भाषा की किताब में मिले रहस्यों को आज सुलझाया गया है। मुर्तजा देश से बाहर बैठे आतंकियों से बात करने के लिए अरबी भाषा का इस्तेमाल करता था। इस किताब में उसने कई शब्दों को मार्कर से हाईलाइट किया हुआ था।

काफी मशक्कत के बाद अब जांच एजेंसी ने इनमें से कई शब्दों के कोर्ड वर्ड को खंगालने में सफलता पाई है। दरअसल मुर्तजा को आतंक के रास्ते पर ले जाने वाले कोड आतंकियों से बातचीत करने के लिए होते थे। अरबी कोड से जांच एजेंसियों को उस पर शक भी नहीं होता था।

पढ़ें- मुरादाबाद : अफ्रीका के घाना विश्वविद्यालय में ई-कचरा प्रबंधन पर शोध प्रस्तुत करेंगी प्रो. अनामिका

ताजा समाचार