बरेली: बिलपुर स्टेशन पर भी रुकेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

बरेली: बिलपुर स्टेशन पर भी रुकेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

बरेली, अमृत विचार । बीते साल 17 नवंबर को आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने रेलवे बोर्ड और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव बिलपुर रेलवे स्टेशन पर भी होना चाहिए। सांसद की इस मांग के बाद बिलपुर और उसके पास …

बरेली, अमृत विचार । बीते साल 17 नवंबर को आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने रेलवे बोर्ड और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव बिलपुर रेलवे स्टेशन पर भी होना चाहिए। सांसद की इस मांग के बाद बिलपुर और उसके पास रहने वाले लोगों को बड़ी सहूलत होने वाली है।

सांसद की मांग पर विचार के बाद रेल मंत्रालय की ओर से इसको पूरा किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि कि 15073-74 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का बिलपुर में ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि अभी ट्रेन के ठहराव का समय नहीं आया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आंवला सांसद ने पत्र लिखकर रेल मंत्रालय से त्रिवेणी एक्सप्रेस का बिलपुर स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की थी। जिसको रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही रेलवे बोर्ड से ट्रेन के ठहराव को लेकर समय-सारणी जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: दो साल बाद खुले हॉस्टल, पहुंचे आठ फुटबॉल के खिलाड़ी