तेलंगाना में कांग्रेस के नेताओं को किया गया नजरबंद

तेलंगाना में कांग्रेस के नेताओं को किया गया नजरबंद

हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, सांसद, और कई नेता गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर नजरबंद कर दिए गए। कांग्रेस ने तेलंगाना में बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में राज्य के बिजली कार्यालय विद्युत सौधा के बाहर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था जिसके बाद उन्हें नजरबंद किया गया। रेड्डी …

हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, सांसद, और कई नेता गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर नजरबंद कर दिए गए। कांग्रेस ने तेलंगाना में बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में राज्य के बिजली कार्यालय विद्युत सौधा के बाहर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था जिसके बाद उन्हें नजरबंद किया गया।

रेड्डी के जुबिली हिल्स स्थित निवास पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। रेड्डी के अलावा टीपीसीसी कार्यवाहक अध्यक्ष महेश कुमार गौड़, पूर्व मंत्री मोहम्मद अली शब्बीर, दासोजू श्रवण और मल्लू रवि को भी नजरबंद किया गया।

इसी बीच, महिला कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में विद्युत सौधा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की और तीखी बहस हो गई। कई महिला प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके गोशमहल पुलिस थाने ले जाया गया।

 

ये भी पढ़ें-

आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब सीयूईटी के माध्यम से होगा दाखिला

ताजा समाचार

पुलिस को देख भागा दरोगा...शराब के नशे में महिला दरोगा के कमरे में घुसा, दिखाने लगा अश्लील वीडियो फिर दुष्कर्म का प्रयास...अब गिरफ्तार 
लखीमपुर खीरी : संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, हत्या की आशंका
लखीमपुर खीरी: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 8 महीने के बच्चे की मौत, दंपती घायल
Kannauj: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, दूसरी लड़की से कर ली सगाई, विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को दी धमकी
कानपुर के सचेंडी में सड़क हादसे में दो की मौत; बाइक सवार बिल्हौर का रहने वाला, एक अन्य की नहीं हो सकी शिनाख्त
कानपुर देहात में तमंचे से फायर कर मारपीट के बाद युवक को नदी किनारे फेंका; सात नामजद व चार दर्जन अज्ञात के खिलाफ FIR