बरेली: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला बीडीए का बुलडोजर, बिना नक्शा पास किए बनाया गया था

बरेली: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला बीडीए का बुलडोजर, बिना नक्शा पास किए बनाया गया था

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बीडीए का बुलडोजर चल गया है। गुरुवार को बीडीए की टीम ने सुबह करीब 11 बजे शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर पहुंच गई और उसे ध्वस्त करने लगी। जिस समय यह पेट्रोल पंप ध्वस्त किया जा रहा …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बीडीए का बुलडोजर चल गया है। गुरुवार को बीडीए की टीम ने सुबह करीब 11 बजे शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर पहुंच गई और उसे ध्वस्त करने लगी। जिस समय यह पेट्रोल पंप ध्वस्त किया जा रहा था। उस वक्त भी लोग यहां पर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे थे। सभी को रोककर वहां से हटाया गया इसके बाद उसे ध्वस्त कर दिया गया।

परसाखेड़ा में बना है पेट्रोल पंप
दरअसल, शहजिल इस्लाम का यह पेट्रोल पंप एसईआरएस फिलिंग स्टेशन के नाम से परसाखेड़ा में स्थित है। बीडीए वीसी का कहना है कि यह पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास किए बनाया गया था। इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था। मगर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने यह भी बताया कि इसको एनओसी भी जारी नहीं है। इसके बाद भी यह यहां पर अवैध तरीके से लगातार चल रहा था। नोटिस का जबाव नहीं देने के बाद इसको आज ध्वस्त किया जा रहा है।

 

शहजिल इस्लाम पर रिपोर्ट भी हो चुकी है दर्ज
हाल ही में शहजिल इस्लाम ने सपा के एक कार्यक्रम में सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर इनके खिलाफ रिपोर्ट भी लिखी गई थी। मगर तब तक अब बीडीए ने इनके पेट्रोल पंप को भी ध्वस्त कर दिया।

यह पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास किए बनाया गया था। इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था। ध्वस्तीकरण के भी आदेश जारी कर दिए गए थे। इसलिए आज से ध्वस्त किया गया है।- जोगिन्दर सिंह, बीडीए वीसी।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: इंटरनेट कैफे में चोरों ने किए हाथ साफ, एक लैपटॉप, 2 प्रिंटर चोरी कर हुए फरार

 

 

ताजा समाचार

Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह
लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज
शाहजहांपुर: भैंस बेचकर जा रहे ग्रामीण की जेब से उड़ाए 67 हजार रुपये...सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस