आग के कारण फसल नष्ट होने के मामले में मुआवजे की मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के नर्मदापुरम संभाग में कुछ स्थानों पर आग लगने के कारण खेत में खड़ी फसल जलने की घटनाओं के मामले में पीड़ितों को मुआवजे की मांग की है। श्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि नर्मदापुर के माखननगर, शुक्करवाड़ा, गूढ़ला, तमचरू, चीलाचौन, सोहागपुर आदि ग्रामीण इलाकों में …
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के नर्मदापुरम संभाग में कुछ स्थानों पर आग लगने के कारण खेत में खड़ी फसल जलने की घटनाओं के मामले में पीड़ितों को मुआवजे की मांग की है। श्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि नर्मदापुर के माखननगर, शुक्करवाड़ा, गूढ़ला, तमचरू, चीलाचौन, सोहागपुर आदि ग्रामीण इलाकों में आग लगने के कारण लगभग 1000 एकड़ जमीन पर खड़ी फसल में आग लगने से फसल नष्ट हो गयी हैं।
उन्होंने कहा कि सूचना देने के बावजूद अग्निशमन दल और दमकल मौके पर नहीं पहुंचे और किसानों को काफी नुकसान हुआ है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से मांग की है कि पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा और राहत राशि प्रदान की जाए। इसके साथ ही आग लगने के मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज आज कटनी में करेंगे आरओबी का लोकार्पण