अयोध्या: समर्थन मूल्य से ज्यादा मंडी में भाव, 1.80 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य

अयोध्या। सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने में इस बार पसीने छूट जाएंगे। जहां 2015 रुपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य के मुकाबले मण्डी में 21 सौ रुपये का भाव मिल रहा है। वहीं, जिले में अभी किसानों ने गेहूं की मड़ाई बड़े पैमाने पर नहीं शुरू की है। माना जा रहा …
अयोध्या। सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने में इस बार पसीने छूट जाएंगे। जहां 2015 रुपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य के मुकाबले मण्डी में 21 सौ रुपये का भाव मिल रहा है। वहीं, जिले में अभी किसानों ने गेहूं की मड़ाई बड़े पैमाने पर नहीं शुरू की है। माना जा रहा है कि बाजार में नया गेहूं नहीं आ पाने के कारण मंडी में भाव ऊंचा है।
क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हुए चार दिन बीत गए, लेकिन अभी तक एक पर भी बोहनी नहीं हो पाई है। जिले में इस बार 1 लाख 80 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जाना है। भाव खाने वाले सरकारी सिस्टम का भाव इस दौरान गिरा हुआ है। क्रय केन्द्र पर पहुंचने वाला किसान सरकारी क्रय केन्द्रों पर भाव जानकर जाता तो है, लेकिन लौट कर नहीं आता है। किसान बताते हैं कि आढ़त पर उनके गेहूं का अच्छा रेट मिल रहा है।
सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान बेचकर पैसा नहीं पाने वाले किसानों को कड़वा अनुभव हुआ है। क्रय केन्द्रों की तरफ किसान रुख ही नहीं करना चाह रहे हैं। अभी 7 मार्च को समाप्त हुए धान खरीद सत्र का साढ़े सात करोड़ रुपया किसानों का फंसा हुआ है। व्यापारी बताते हैं कि मण्डी का भाव इस बार ज्यादा नहीं गिरेगा। मंडी और क्रय केन्द्रों पर भाव जरुर अलग अलग हैं लेकिन शुरूआत हुई है। क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए किसानों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-उच्च न्यायालय ने मेघालय सरकार की सभी भर्ती प्रक्रियाओं पर रोक लगाई