प्रयागराज: यूपी बोर्ड के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार DIOS की संपत्तियों पर ED की नजर

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के 12वीं के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए बलिया के डीआईओएस बृजेश मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हैं। ईडी ने ब्रजेश मिश्रा की संपत्तियों की छानबीन शुरू कर दी है। प्रयागराज में उनकी करोड़ों की संपत्तियां बताई जा रही हैं। ईडी की टीम संपत्तियों को अर्जित करने …
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के 12वीं के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए बलिया के डीआईओएस बृजेश मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हैं। ईडी ने ब्रजेश मिश्रा की संपत्तियों की छानबीन शुरू कर दी है। प्रयागराज में उनकी करोड़ों की संपत्तियां बताई जा रही हैं।
ईडी की टीम संपत्तियों को अर्जित करने के सोर्स का पता लगाएगी। आय से अधिक संपत्ति होने पर, ईडी मनी लांड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज करेगी। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि इन संपत्तियों को अर्जित करने में उनकी इनकम का स्रोत का क्या रहा।
गौरतलब हो कि 30 मार्च को बलिया में दूसरी शिफ्ट में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी सब्जेक्ट की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। 316 ईडी और 316 ईआई सीरीज के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में कुल 24 जनपदों की परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी।
पढ़ें- देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक लगे180.04 करोड़ से अधिक कोविड टीके