लखनऊ: पुलिस का खुफिया तंत्र फेल, आज तक नहीं पकड़ा गया ललित मोहन का हत्यारा

लखनऊ: पुलिस का खुफिया तंत्र फेल, आज तक नहीं पकड़ा गया ललित मोहन का हत्यारा

लखनऊ। पुलिस का खूफिया व मुखबिर तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है। सेवानिवृत्त बैंक कर्मी ललित मोहन पांडेय (76) की हत्या को 49 दिन बीत चुके हैं, पर अबतक हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से दूर है। याद रहे कि गत 17 फरवरी को मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई कॉलोनी में दिनदहाड़े घुसकर सेवानिवृत्त …

लखनऊ। पुलिस का खूफिया व मुखबिर तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है। सेवानिवृत्त बैंक कर्मी ललित मोहन पांडेय (76) की हत्या को 49 दिन बीत चुके हैं, पर अबतक हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से दूर है। याद रहे कि गत 17 फरवरी को मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई कॉलोनी में दिनदहाड़े घुसकर सेवानिवृत्त बैंक कर्मी ललित मोहन पांडेय की चाकुओं से गोदकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी।

पुलिस को ललित मोहन के घर के बाहर से हत्यारे का सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ था। 7 मार्च को पुलिस ने हत्यारे का फोटो वायरल कर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था, पर आजतक हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है। मड़ियांव कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आसपास के जिलों में भी हत्यारे की फोटो भेजी गई है।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव: हर ब्लाक के 25 परिषदीय विद्यालयों में लगेंगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम