लखनऊ: जल्द ही डॉ. एमसी सक्सेना के खिलाफ जारी होगा नोटिस

लखनऊ: जल्द ही डॉ. एमसी सक्सेना के खिलाफ जारी होगा नोटिस

लखनऊ। डॉ. एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. एमसी सक्सेना के आवासों पर पुलिस जल्द ही फरार नोटिस जारी कर सकती है। इसके बाद डॉ. एमसी सक्सेना को भगोड़ा घोषित किया जा सकता है। याद रहे कि डॉ. एमसी सक्सेना, उसकी पत्नी, बहू और दो बेटियों के खिलाफ गत 6 मार्च को गैर …

लखनऊ। डॉ. एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. एमसी सक्सेना के आवासों पर पुलिस जल्द ही फरार नोटिस जारी कर सकती है। इसके बाद डॉ. एमसी सक्सेना को भगोड़ा घोषित किया जा सकता है। याद रहे कि डॉ. एमसी सक्सेना, उसकी पत्नी, बहू और दो बेटियों के खिलाफ गत 6 मार्च को गैर जमानती वॉरंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हो चुका है।

वहीं बेटे लव शेखर को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब जल्द ही सीआरपीसी-82 के तहत डॉ. एमसी सक्सेना के अलीगंज और महानगर स्थित घरों और दुबग्गा स्थित कॉलेज व अस्पताल पर ‘फरार व्यक्ति के संबंध में उद्घोषणा’ संबंधित नोटिस चस्पा किया जाएगा। कोर्ट द्वारा निर्धारित अवधि तक अगर डॉ. एमसी सक्सेना ने सरेंडर नहीं किया तो सीआरपीसी-83 के तहत उसे भगोड़ा घोषित करते हुए संपत्ति की कुर्की की जाएगी।

अग्रिम जमानत याचिका के कारण हो रही दिक्कत

ठाकुरगंज कोतवाली प्रभारी हरिशंकर चंद्र ने बताया कि डॉ. एमसी सक्सेना की ओर से बार-बार अग्रिम जमानत याचिका दायर की जा रही है। इसके कारण सीआरपीसी-82 की कार्रवाई में विलंब हो रहा है। लखनऊ बेंच की ओर से पूर्व में ही जमानत याचिका को नामंजूर किया जा चुका है। दोबारा से याचिका दायर की गई है, जिसपर सुनवाई के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।

क्या है मामला

गत 7 फरवरी को ठाकुरगंज कोतवाली क्षेत्र के दुबग्गा स्थित डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस से संबद्ध डॉ. आरआर सिन्हा मेमोरियल अस्पताल में एनएमसी से बेहतर ग्रेड लेने के लिए मजदूरों का फर्जी मरीज बनाने व बंधक बनाकर जबरन वीगो/इंजेक्शन लगाने का मामला प्रकाश में आया था।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पीजीआई में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार