पीलीभीत: बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

पूरनपुर, अमृत विचार। बिजली कटौती में राहत देने की बात हवा हवाई साबित हो रही है। लगातार हो रही बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। दिन में और न ही रात में बिजली मिल पा रही है। शिकायत के बावजूद बिजली विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। सरकार ने ग्रामीण अंचलों में 22 …
पूरनपुर, अमृत विचार। बिजली कटौती में राहत देने की बात हवा हवाई साबित हो रही है। लगातार हो रही बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। दिन में और न ही रात में बिजली मिल पा रही है। शिकायत के बावजूद बिजली विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
सरकार ने ग्रामीण अंचलों में 22 घंटे बिजली देने का फरमान जारी किया है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। पकी खड़ी फसल के चलते बिजली नहीं मिलती है लेकिन रात में भी बिजली की कटौती की जा रही है। दिन तो जैसे तैसे कट जाता है लेकिन रात काटना मुश्किल हो रहा है।
बिजली न मिलने से विद्युत चलित उपकरण शोपीस बने हुए हैं। रात दिन उपभोक्ताओं को चंद घंटे ही बिजली मिल पा रही है। उसमें भी कटौती की जाती है। बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर वासियों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद बिजली कटौती की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते उपभोक्ताओं में रोष है। उन्होंने बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
कुछ ग्राम प्रधानों ने लिख कर दिया था कि खेतों में गेहूं की फसल पकी खड़ी हुई है। आए दिन फॉल्ट के चलते घटनाएं हो जाती हैं। प्रधानों के आग्रह पर दिन में बिजली नहीं दी जाती है। फसल कटने के बाद दिन में भी उपभोक्ताओं को बिजली मिलेगी। —प्रवीण सिंह कनौजिया, एसडीओ।
ये भी पढ़ें-