बरेली: बैंक में मारपीट, 5 मिनट में पहुंची कोतवाली पुलिस

बरेली: बैंक में मारपीट, 5 मिनट में पहुंची कोतवाली पुलिस

 बरेली, अमृत विचार। एसबीआई कचहरी की ब्रांच में बैंक कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राहक ने उनके यहां हंगामा करते हुए मारपीट की है। इसकी सूचना लगते ही 5 मिनट में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देखा की वहां पर एसपी सिटी और उनकी टीम पहले से ही मौजूद थी। …

 बरेली, अमृत विचार। एसबीआई कचहरी की ब्रांच में बैंक कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राहक ने उनके यहां हंगामा करते हुए मारपीट की है। इसकी सूचना लगते ही 5 मिनट में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देखा की वहां पर एसपी सिटी और उनकी टीम पहले से ही मौजूद थी।

जिसके बाद कोतवाली पुलिस को पता चला की एसपी सिटी उनका रिस्पांस टाइम चेक कर रहे थे। इसके साथ ही एसपी सिटी ने कई बैंक और एटीएम चेक किए।सोमवार को एसपी सिटी रवींद्र कुमार कचहरी स्थित एसबीआई बैक पहुंचे और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था देखने के बाद कोतवाली पुलिस का रिस्पांस टाइम चेक करने के लिए बैंक के कर्मचारी से पुलिस को फोन कराया कि बैंक में ग्राहक ने हंगामा करते हुए मारपीट की है।

इसकी सूचना लगते ही कोतवाली पुलिस 5 मिनट के अंदर वहां पर पहुंच गई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने वहां के कई बैंक, एटीएम और पेट्रोप पंप पर चेकिंग की। वहां पर सुरक्षा देने वालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी सिटी प्रेमनगर पहुंचे और वहां पर पहुंचकर वहां पर भी बैंक चेक किए। एसपी सिटी रवींद्र कुमार को कई बैंकों के एटीएम पर गार्ड नहीं मिले। इसपर उन्होंने बैंक को निर्देश दिए है कि वह रिर्जव बैंक की गाइड लाइन का पालन करते हुए वहां पर गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए।

बिना नंबर की बाइक देखी तो की पूछताछ
प्रेमनगर में पुलिस टीम को एक बैंक के बाहर बिना नंबर की केटीएम बाइक खड़ी दिखी। इसपर एसपी सिटी ने उसके मालिक को बुलाकर उस गाड़ी के कागजों से चेचिस नंबर का मिलान किया। और सही होने पर उसे बाइक मालिक को सौंप दिया।

एटीएम, बैंक की सुरक्षा व्यवस्था देखी गई थी। इस दौरान कोतवाली पुलिस का रिस्पांस टाइम भी चेक किया गया था। पुलिस टीम ठीक समय पर बैंक पहुंच गई थी।—रवींद्र कुमार, एसपी सिटी

ये भी पढ़ें-

बरेली: अनाथालय के बच्चों को करियर के प्रति किया जागरूक