मुरादाबाद : आठवीं पास माटीकार खोल सकेंगे खुद का कारोबार

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेरोजगारी की मार झेल रहे माटीकारों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे माटीकार अब खुद का कारोबार भी खोल सकेंगे। बशर्ते माटीकार यूपी का निवासी हो और आठवीं की कक्षा में उत्तीर्ण हो। खादी ग्रामोद्योग की ओर से ऐसे माटी के कारीगरों को ढाई लाख का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा दस लाख …
मुरादाबाद, अमृत विचार। बेरोजगारी की मार झेल रहे माटीकारों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे माटीकार अब खुद का कारोबार भी खोल सकेंगे। बशर्ते माटीकार यूपी का निवासी हो और आठवीं की कक्षा में उत्तीर्ण हो। खादी ग्रामोद्योग की ओर से ऐसे माटी के कारीगरों को ढाई लाख का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा दस लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट पर 25 प्रतिशत तक अनुदान छूट दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसमें माटीकला रोजगार योजना के लिए माटीकला से खिलौनों का निर्माण, बर्तन, कुल्हड़, बेसिन एवं गुलदस्ता आदि के निर्माण एवं उत्पादन इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार अनुदान देती है। प्रावधान के अनुसार अधिकतम 10 लाख रूपये के प्रोजेक्ट पर ढाई लाख रुपये मार्जिन मनी देगी।
इसमें लाभार्थी का स्वयं अंशदान पांच फीसदी और शेष 95 फीसदी बैंक से ऋण मिलेगा। खादी ग्रामोद्योग के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव त्यागी ने बताया कि इच्छुक माटीकार लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताया कि माटीकार के पास आठवीं का प्रमाण पत्र, आयु 18 वर्ष एवं मूल रूप से यूपी का निवासी हो। आवेदन करने की अंतिम निथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है।