बरेली: वाणिज्य विभाग व इलेक्ट्रिकल टीम ने जीते मैच

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल क्रीड़ा संघ की ओर से रोड नंबर चार स्थित रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता-2022 (क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं रस्साकशी) का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने गुब्बारे छोड़कर की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त …
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल क्रीड़ा संघ की ओर से रोड नंबर चार स्थित रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता-2022 (क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं रस्साकशी) का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने गुब्बारे छोड़कर की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आशुतोष पंत ने कहा कि भारतीय रेल ने देश को अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील की कि वे खेल को सच्ची खेल भावना के साथ खेलें और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करें।
पहला क्रिकेट मैच वाणिज्य विभाग और यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा) विभागों के बीच खेला गया। जिसमें वाणिज्य विभाग की टीम ने यांत्रिक विभाग की टीम को 47 रन से पराजित किया। यांत्रिक विभाग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया जो कि सही साबित नहीं हुआ और वाणिज्य विभाग की टीम ने 20 ओवर में 194 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
अमृतेश ने 63, निर्भय ने 36 व बृजेश ने 22 रनों का योगदान दिया। यांत्रिक विभाग की ओर से विद्याशंकर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यांत्रिक विभाग की पूरी टीम वाणिज्य विभाग टीम की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 17.5 ओवरों में 146 रन पर ढेर हो गई। जितेंद्र ने 45 व पुर्नवासी ने 27 रन बनाए। वाणिज्य विभाग टीम के गेंदबाज ईश्वर व शिवम ने 3-3 व अमृतेश ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
दूसरा मैच इलेक्ट्रिकल व इंजीनियरिंग विभागों की टीम के मध्य खेला गया जिसमें इलेक्ट्रिकल टीम ने इंजीनियरिंग टीम को 9 रन से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेक्ट्रिकल टीम ने 20 ओवर में 154 रन बनाये। मुकुल ने 47, कृष्णमोहन ने 31 रनों का योगदान दिया। इंजीनियरिंग टीम की तरफ से रोहित ने 5 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग की पूरी टीम कांटे की टक्कर में 19.2 ओवरों में 145 रन पर आल आउट हो गई। राजेश ने शानदार 75 व सूरज ने 28 रन बनाए। इलेक्ट्रिकल टीम की तरफ से रोहिताश व आकाश ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी, मंडल क्रीड़ा अधिकारी सनत जैन, नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी सहित मंडल व यांत्रिक कारखाना के अधिकारी तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा ने बताया कि कल पहला मैच कार्मिक एवं चिकित्सा विभाग की टीम व दूसरा मैच परिचालन व सिग्नल विभाग की टीमों के बीच खेला जायेगा।