हल्द्वानी: खत लिखकर फंदे से लटका फार्मासिस्ट, जंगल में मिला शव

हल्द्वानी: खत लिखकर फंदे से लटका फार्मासिस्ट, जंगल में मिला शव

हल्द्वानी, अमृत विचार। कई दिनों से लापता युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त हुई। पुलिस को जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने मौत की वजह तो लिखी है। लेकिन वजह स्पष्ट तौर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कई दिनों से लापता युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त हुई। पुलिस को जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने मौत की वजह तो लिखी है। लेकिन वजह स्पष्ट तौर पर नहीं लिखी है।

मूलरूप से जैंती लमगड़ा अल्मोड़ा निवासी मनोज जोशी (39) पुत्र लक्ष्मीकांत एक प्राइवेट अस्पताल में फार्मासिस्ट था। यहां किराए के मकान में रहता था। बताया जाता है कि मनोज करीब एक हफ्ते से न तो काम पर गया और न ही कमरे में आया। मकान मालिक ने अल्मोड़ा से उसके परिजनों बुलाया। परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। शनिवार रात बनभूलपुरा पुलिस को खबर मिली कि स्लाटर हाउस के पास जंगल में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। युवक नशे का आदी था और संभवत: इसी वजह से उसने जान दी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। शव एक हफ्ता पुराना होने से बदबू आने लगी थी। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान हो चुका है। समाज में उसकी प्रतिष्ठा पूरी तरह से नष्ट हो गई है, जिससे वह मौत को गले लगा रहा है।