लखनऊ: झूलेलाल जयंती महोत्सव में पहुंचे रक्षामंत्री, कहा- धार्मिक कार्यक्रम में राजनीतिक विचार व्यक्त नहीं करता

लखनऊ: झूलेलाल जयंती महोत्सव में पहुंचे रक्षामंत्री, कहा- धार्मिक कार्यक्रम में राजनीतिक विचार व्यक्त नहीं करता

लखनऊ। राजधानी के गोमती नदी तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका में शनिवार को झूलेलाल जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेता …

लखनऊ। राजधानी के गोमती नदी तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका में शनिवार को झूलेलाल जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेता हूं तो किसी राजनीतिक मुद्दे या फिर अन्य मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त नहीं करता। उन्होंने भगवान झूलेलाल की जयंती पर सबको शुभकामनाएं भी दीं।

इस दौरान सिंधी समाज ने कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को समाज की तरफ से ज्ञापन सौंपा। उप मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में सिंधी समाज की तरफ से मांग की गई है कि उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए तथा राजधानी में सांस्कृतिक तथा अन्य कार्यक्रम के लिए जमीन की मांग की है। कार्यक्रम में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी उपस्थित रहीं।

बता दें कि गोमती तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका में भगवान झूलेलाल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर मेले का आयोजन भी किया गया था, जिसमें भारी तादाद में लोग पहुंचे थे।

पढ़ें-बांदा: शातिर लुटेरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज