बलरामपुर: सीएम योगी चैत्र नवरात्र के पहले दिन पहुंचे पाटेश्वरी मंदिर, किए देवी मां के दर्शन

बलरामपुर: सीएम योगी चैत्र नवरात्र के पहले दिन पहुंचे पाटेश्वरी मंदिर, किए देवी मां के दर्शन

बलरामपुर। चैत्र नवरात्र के पहले यूपी के सीएम योगी बलरामपुर के पाटेश्वरी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने देवी मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। बता दें कि 10 अप्रैल को रामनवमी है। इसके पहले सीएम योगी ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अयोध्या में रामनवमी के भव्य …

बलरामपुर। चैत्र नवरात्र के पहले यूपी के सीएम योगी बलरामपुर के पाटेश्वरी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने देवी मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। बता दें कि 10 अप्रैल को रामनवमी है। इसके पहले सीएम योगी ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अयोध्या में रामनवमी के भव्य समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया।

दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या के अपने पहले दौरे पर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राम मंदिर स्थल का भी दौरा किया और निर्माण प्रगति की समीक्षा की।

सीएम ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने और अयोध्या को “मॉडल सिटी” में बदलने के लिए एक स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर और राम लला में पूजा-अर्चना और आरती करने के बाद राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा किया।

पढ़ें- प्रयागराज: निकली हुई तोंद वाले पुलिसकर्मियों पर कसी जाएगी नकेल, SSP ने तय किए पैरामीटर्स

ताजा समाचार