बरेली: एक ही रात में 2 गांव के 6 घरों में चोरी और डकैती, कुछ घरों में परिवार को बंधक भी बनाया, उड़ा ले गए लाखों का माल

बरेली: एक ही रात में 2 गांव के 6 घरों में चोरी और डकैती, कुछ घरों में परिवार को बंधक भी बनाया, उड़ा ले गए लाखों का माल

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में अब चोरी और डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। हर दूसरे दिन किसी ने किसी घर में डकैती पड़ रही है। पिछले एक सप्ताह में गुरुवार की रात तीसरी डकैती हुई। हैरत की बात है कि इस बार बदमाशों ने 2 गांव के 6 घरों को …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में अब चोरी और डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। हर दूसरे दिन किसी ने किसी घर में डकैती पड़ रही है। पिछले एक सप्ताह में गुरुवार की रात तीसरी डकैती हुई। हैरत की बात है कि इस बार बदमाशों ने 2 गांव के 6 घरों को निशाना बनाया। इसमें कुछ घरों में चोरी हुई तो कुछ घरों में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर डकैती डाली। बदमाश सभी घरों से लाखों का  माल नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि करीब पांच से छह नकावपोश बदमाश थे। सभी के पास हथियार भी थे। उधर, मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

एक ही ग्राम पंचायत के है दोनों गांव
दरअसल, मामला देवरनिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर और चठिया गांव का है। दोनों गांव की ग्राम पंचायत चठिया ही लगती है। गुरुवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने इन गांव के छह घरों धावा बोल दिया था। तुलसीपुर गांव के रहने वाले चन्द्रपाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कमरे मे सो रहे थे। तभी करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश दीवार कूदकर घर में घुस आए। इसमें बाद उन्होंने चन्द्रपाल और उनकी पत्नी मुन्नी देवी को कमरे में ही बंधक दिया। बाद में अलमारी मे रखे करीब 22 हजार रुपए और सोना चांदी के जेबर उड़ा ले गए। उधर, गांव के ही हरस्वरुप का कहना है कि उनके घर में भी करीब आधा दर्जन बदमाश घुसे मगर उस वक्त घर में जब जाग रहे थे। आहट सुनने के बाद वह वहां से भाग गए।

चठिया गांव के चार घरों को बनाया निशाना
उधर, दूसरी ओर तुलसीपुर के पड़ोसी गांव चठिया मे गोपेश्वर उर्फ गोपी के घर में भी बदमाश घुसे। उस वक्त घर में केवल गोपी मां सरोज ही थी। जिसके बाद बदमाशों ने सरोज को भी कमरे मे बंद कर तीन तोला सोने के हार, दो तोले की सोने की चेन, पौन तोले का मंगलसूत्र, समेत दो अंगुठी ले गए।

यह मकान थे बंद
बताया जा रहा है कि गोपी के मकान के बाद बदमाश सुशीला देवी के मकान में घुसे। यह मकान पहले से बंद था। क्योंकि परिवार के सभी लोग नबावगंज में रिश्तेदरी में गए हुए थे। यहां से बदमाश पांच हजार रुपए और नकदी लेकर फरार हुए थे। वहीं, इसके बाद बदमाशों ने ढाकनलाल के बंद मकान को निशाना बनाया और यहां से भी सोने की चैन, चांदी की अंगुठी, और पन्द्रह सौ रुपये नकद ले गए। बताया गया कि ढाकनलाल अपनी ससुराल गए हुए थे। हालांकि बदमाशों ने प्रमोद कुमार के घर को भी निशाना बनाया उस वक्त दोनों सो रहे थे। इनके यहां से करीब 3 हजार रुपए चोरी हुए है।

जो घटना बताई जा रही वह नहीं हुई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। —सुनील कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर, देवरनिया।

ये भी पढ़ें-

बरेली: इज्जतनगर में गौकशी करने वाले इनामी समेत चार और गिरफ्तार, पहले भी करीब 36 आरोपी जा चुके है जेल